ABOUT ME

Class teachers talks is about the study materials being given to the students in various boards especially Chhattisgarh State Education Research and Training (CGBSE) It aims at helping the students during off seasons.

यह साईट एक प्रयास है उन लोगों तक छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा प्रकाशित विभिन्न कक्षाओं को नोट्स उपलब्ध कराना । जिससे दूर दराज के बच्चों को कोई असुविधा न हो सके । Class Teachers Talks नामक साईट से एक प्रयास किया जा रहा है, कि कक्षा 6 वीं से लेकर 12 तक के विभिन्न विषयों के नोट्स बच्चों को उपलब्ध कराया जा सके । अतः आप सभी से अनुरोध है कि अगर यह आपको उपयोगी प्रतीत होता है तो कृपया इसे औरों तक अवश्य पहुँचाएँ एवं अपने सुझाव व शिकायत कॉन्टेक्ट पेज पर जाकर अवश्य दें , या अपने नोट्स अगर आप इस साईट में देना चाहते हों तो भी हमें उक्त पेज पर अपनी बात रख सकते हैं । हम आपसे अवश्य सम्पर्क करेगें । 

Post a Comment

0 Comments