नेट फ्लिक्स का इतिहास
मैंने अपने पिछले ब्लॉग "वीडियो स्ट्रीमिंग क्या है " में स्ट्रीमिंग की चर्चा
की थी जिससे आपको पता तो चल गया होगा की स्ट्रीमिंग क्या है /
![]() |
| नेट फ्लिक्स मुख्यालय कलिफ़ोर्निया (फोटो -गूगल ) |
नेट फ्लिक्स में क्या होता है ?
अब आइये थोड़ी चर्चा कर ली जाए कि “नेट
फ्लिक्स” क्या है ?
ये भी youtube या अन्य विडिओ
स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म की तरह है /इसमें आपको डायरेक्ट लाग इन करके एक महीने के
लिए फ्री में फिल्म वगैरह देख सकते है मगर इसके बाद आपको subscription यानि पैसा
देना होगा / लाग इन करते समय आपसे कार्ड डिटेल पूछता है जिसे आपको भरना पड़ेगा –
अगर आप पैसा नही देना चाहते तो कुछ दिन
पहले जाकर अपना subscription कैंसिल कर दीजिये नही तो आपके अकाउंट से पैसा अपने आप
कट जायेगा ( थोडा टैक्स भी लगता है लगभग 800 में 70 रुपया )
क्या है subscription के प्लान ?
subscription के तीन प्लान है
बेसिक (500 रूपये
स्टैण्डर्ड650 रूपये
बेसिक में HD नही देख सकते और सिंगल
यूजर होता है जबकि स्टैण्डर्ड में डबल यूजर होता है और HD है मगर अल्ट्रा HD नही
देख सकते और प्रीमियम प्लान में 4 लोग एक साथ अलग-अलग जगहों पर देख सकते है HD और
अल्ट्रा HD है न मजेदार बात /
( खुल के बात करू तो चार दोस्त प्रीमियम
प्लान लेकर अपने अपने घर में एक साथ मन चाही फिल्म का आनंद ले सकते है सस्ता भी
पड़ेगा )
नेट फ्लिक्स की खास बातें :-
नेट फ्लिक्स दुनिया भर में सबसे ज्यादा
देखा जाने वाला विडिओ स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है /
इसकी स्थापना सन 1997 में मार्क
रैदोल्फ़ और रीड ह्स्टिंग ने स्कॉट वैली कलिफ़ोर्निया में की यानि ये अमेरिकन कंपनी
है /
ये पहले DVD किराये पर देने का काम
करती थी जब इसकी मांग बड़ी तो “विडिओ ऑन डिमांड” की सर्विस शुरू की यानि लोगों की
मांग पर अपनी पसंदीदा फिल्म दिखाने का काम
शुरू कर दिया
बाद में 2007 में स्ट्रीमिंग की सेवा
शुरू कर दी इस कंपनी के सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट 2012 का था / इस वर्ष सबसे पहले
अपनी सीरिज नेट फ्लिक्स ने पेश किया जिसका नाम था “लिली हैमर” लोगों ने इसे बहुत
पसंद किया और ये दुनिया का पसंदीदा प्लेटफार्म बन गया 2016 में सबसे ज्यादा
original content देने वाला प्लेटफार्म बन गया फिर ये इतनी प्रसिद्ध हो गई कि
अप्रैल 2018 तक इसके पुरे विश्व में 13 करोड़ यूजर बन गए //
कृपया मेरे ब्लॉग इंग्लिश में जानने के लिए निचे लिंक पर क्लिक कीजिये !
FACE TO FACE
Upendra Singh Thakur
कृपया मेरे ब्लॉग इंग्लिश में जानने के लिए निचे लिंक पर क्लिक कीजिये !
FACE TO FACE
Upendra Singh Thakur
Labels: Notes for students




2 Comments:
Very nice
Thank you very much. I hope you have read my other blogs as well.
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home